के लिये
भारत
स्वास्थ्य सेवायें
वैलेण्टाइन संविधान सभी नागरिकों को मुफ़्त आधारभूत स्वास्थ्य सेवायें व सुविधायें उपलब्ध कराता है; स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं पर नागरिकों की खर्च हो जाने वाली १५% (पन्द्रह प्रतिशत) उस धनराशि को बचाता है जो आजकल बिल बनवाने तथा बीमा संबंधी काग़ज़ी कारवाई पर खर्च हो जाती है; दवाइयों पर खर्च हो जाने वाली धनराशि का ७५% (पचहत्तर प्रतिशत) बचाता है क्योंकि हमारी सरकार सभी दवाइयों को थोक भाव के दाम पर तथा थोक भाव के सस्ते सौदों के माध्यम से जनता को उपलब्ध करवायेगी । इसके साथ ही वैलेण्टाइन संविधान दुष्प्रभाव-रहित प्राकृतिक औषधियों के सेवन को प्रोत्साहन दे कर दवाइयों पर खर्च हो जाने वाले पैसों के अतिरिक्त २५% (पचीस प्रतिशत) खर्च की बचत भी करता है । असाध्य रोग से पीड़ित अथवा अति-वृद्ध नागरिकों को उनके जीवन के अंतिम महीनों में उनकी इच्छानुसार गरिमापूर्वक अपने जीवन का अंत करने की अनुमति दे कर वैलेण्टाइन संविधान आज ‘मेडिकेयर’ व ‘मेडिकेड’ पर खर्च हो जाने वाली ५०% (पचास प्रतिशत) धनराशि की बचत भी करता है । वैलेण्टाइन संविधान रसायनिक खादों के विषैले दुष्प्रभाव से मुक्त कार्बनिक खाद्य-पदार्थों की सुगम आपूर्ति के द्वारा नागरिकों की दवाओं पर से निर्भरता को कम करता है जिससे इलाज पर खर्च होने वाले धन का २५% (पचीस प्रतिशत) अतिरिक्त रूप से बच जाता है, तथा छात्रों व सरकारी कर्मचारियों के लिये नियमित शारीरिक व्यायाम को अनिवार्य बना कर अनावश्यक इलाज पर खर्च होने वाले धन का २०% (बीस प्रतिशत) और भी बचाता है ।
के लिये
भारत
स्वास्थ्य सेवायें
वैलेण्टाइन संविधान सभी नागरिकों को मुफ़्त आधारभूत स्वास्थ्य सेवायें व सुविधायें उपलब्ध कराता है; स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं पर नागरिकों की खर्च हो जाने वाली १५% (पन्द्रह प्रतिशत) उस धनराशि को बचाता है जो आजकल बिल बनवाने तथा बीमा संबंधी काग़ज़ी कारवाई पर खर्च हो जाती है; दवाइयों पर खर्च हो जाने वाली धनराशि का ७५% (पचहत्तर प्रतिशत) बचाता है क्योंकि हमारी सरकार सभी दवाइयों को थोक भाव के दाम पर तथा थोक भाव के सस्ते सौदों के माध्यम से जनता को उपलब्ध करवायेगी । इसके साथ ही वैलेण्टाइन संविधान दुष्प्रभाव-रहित प्राकृतिक औषधियों के सेवन को प्रोत्साहन दे कर दवाइयों पर खर्च हो जाने वाले पैसों के अतिरिक्त २५% (पचीस प्रतिशत) खर्च की बचत भी करता है । असाध्य रोग से पीड़ित अथवा अति-वृद्ध नागरिकों को उनके जीवन के अंतिम महीनों में उनकी इच्छानुसार गरिमापूर्वक अपने जीवन का अंत करने की अनुमति दे कर वैलेण्टाइन संविधान आज ‘मेडिकेयर’ व ‘मेडिकेड’ पर खर्च हो जाने वाली ५०% (पचास प्रतिशत) धनराशि की बचत भी करता है । वैलेण्टाइन संविधान रसायनिक खादों के विषैले दुष्प्रभाव से मुक्त कार्बनिक खाद्य-पदार्थों की सुगम आपूर्ति के द्वारा नागरिकों की दवाओं पर से निर्भरता को कम करता है जिससे इलाज पर खर्च होने वाले धन का २५% (पचीस प्रतिशत) अतिरिक्त रूप से बच जाता है, तथा छात्रों व सरकारी कर्मचारियों के लिये नियमित शारीरिक व्यायाम को अनिवार्य बना कर अनावश्यक इलाज पर खर्च होने वाले धन का २०% (बीस प्रतिशत) और भी बचाता है ।
के लिये
भारत
स्वास्थ्य सेवायें
वैलेण्टाइन संविधान सभी नागरिकों को मुफ़्त आधारभूत स्वास्थ्य सेवायें व सुविधायें उपलब्ध कराता है; स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं पर नागरिकों की खर्च हो जाने वाली १५% (पन्द्रह प्रतिशत) उस धनराशि को बचाता है जो आजकल बिल बनवाने तथा बीमा संबंधी काग़ज़ी कारवाई पर खर्च हो जाती है; दवाइयों पर खर्च हो जाने वाली धनराशि का ७५% (पचहत्तर प्रतिशत) बचाता है क्योंकि हमारी सरकार सभी दवाइयों को थोक भाव के दाम पर तथा थोक भाव के सस्ते सौदों के माध्यम से जनता को उपलब्ध करवायेगी । इसके साथ ही वैलेण्टाइन संविधान दुष्प्रभाव-रहित प्राकृतिक औषधियों के सेवन को प्रोत्साहन दे कर दवाइयों पर खर्च हो जाने वाले पैसों के अतिरिक्त २५% (पचीस प्रतिशत) खर्च की बचत भी करता है । असाध्य रोग से पीड़ित अथवा अति-वृद्ध नागरिकों को उनके जीवन के अंतिम महीनों में उनकी इच्छानुसार गरिमापूर्वक अपने जीवन का अंत करने की अनुमति दे कर वैलेण्टाइन संविधान आज ‘मेडिकेयर’ व ‘मेडिकेड’ पर खर्च हो जाने वाली ५०% (पचास प्रतिशत) धनराशि की बचत भी करता है । वैलेण्टाइन संविधान रसायनिक खादों के विषैले दुष्प्रभाव से मुक्त कार्बनिक खाद्य-पदार्थों की सुगम आपूर्ति के द्वारा नागरिकों की दवाओं पर से निर्भरता को कम करता है जिससे इलाज पर खर्च होने वाले धन का २५% (पचीस प्रतिशत) अतिरिक्त रूप से बच जाता है, तथा छात्रों व सरकारी कर्मचारियों के लिये नियमित शारीरिक व्यायाम को अनिवार्य बना कर अनावश्यक इलाज पर खर्च होने वाले धन का २०% (बीस प्रतिशत) और भी बचाता है ।